आंबेडकर जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के महू (आंबेडकर नगर) से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है। इस नई एक्सप्रेस ट्रेन से न केवल राजस्थान और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों को जोड़ा गया है, बल्कि इससे क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा।
कोटा, इंदौर, उज्जैन और नई दिल्ली के बीच बेहतर संपर्क
यह एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 20155/56) आंबेडकर नगर से कोटा, उज्जैन, देवास होते हुए नई दिल्ली तक चलेगी। इससे कोटा जैसे शैक्षणिक केंद्र को दिल्ली और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों – इंदौर व उज्जैन से सीधा रेल संपर्क मिलेगा। ट्रेन से रोजगार, व्यापार और पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी।
शुभारंभ पर दिग्गज नेता वर्चुअल रूप से जुड़े
रविवार रात 10:30 बजे महू स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री मोहन यादव और इंदौर सांसद शंकर लालवानी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। मंच पर केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक उषा ठाकुर मौजूद रहे।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि नई ट्रेन सेवा से मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, उज्जैन, देवास और इंदौर जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
यह रहेगा ट्रेन का समय
- नई दिल्ली से आंबेडकर नगर (20156): प्रतिदिन रात 11:25 बजे प्रस्थान, अगली दोपहर 12:50 बजे आंबेडकर नगर आगमन।
- आंबेडकर नगर से नई दिल्ली (20155): प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान, अगली सुबह 4:25 बजे दिल्ली आगमन।
