मध्य प्रदेश में महाशिवरात्रि के अवसर पर राज्य सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है। इस बार प्रदेश के 10 प्रमुख और ऐतिहासिक शिव मंदिरों में महादेव महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव के तहत शिव की महिमा को सांस्कृतिक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।
इन 10 मंदिरों में भोजपुर, मंदसौर, ओंकारेश्वर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर (सोनकच्छ), नरवर (शिवपुरी), कुंडेश्वर धाम (टीकमगढ़), पशुपतिनाथ मंदिर (मंदसौर), नीलकंठेश्वर मंदिर (विदिशा), नागर घाट (ओंकारेश्वर), जुगलकिशोर मंदिर (पन्ना), देवतालाब मंदिर (मऊगंज) और बटेश्वर मंदिर (मुरैना) शामिल हैं। भोजपुर में यह महोत्सव तीन दिन तक चलेगा, जबकि अन्य स्थानों पर एक दिवसीय आयोजन होगा। सभी आयोजनों में शिव-सत्य की कला और संगीत प्रस्तुतियों का आनंद लिया जा सकेगा।
सभी कार्यक्रमों में शाम 6:30 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू होंगी, और प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। भोजपुर में महोत्सव का कार्यक्रम 26 से 28 फरवरी तक चलेगा, जिसमें सितार वादक ऋषभ रिखिराम शर्मा, गायिका अरुणिता कांजीलाल सहित कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
भोजपुर में तीन दिनों तक यह कार्यक्रम विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें लोकगायन, लोकनृत्य, तांडव नृत्य और कवि सम्मेलन जैसी विविध प्रस्तुतियां होंगी।
