श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का दिव्य शृंगार, बागेश्वर धाम से आया विवाह निमंत्रण पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह भस्म आरती के अवसर पर बाबा महाकाल का भव्य शृंगार किया गया। इस दौरान भगवान महाकाल को बेल पत्र और रुद्राक्ष की माला अर्पित की गई। शृंगार में भगवान महाकाल के मस्तक पर बेल पत्र लगाए गए और उन्हें पंचामृत से स्नान कराकर आकर्षक रूप में सजाया गया। भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल की आरती भी की गई, जिसमें भक्तों ने जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ दिव्य दर्शन का लाभ लिया।

आज की भस्म आरती का आयोजन फाल्गुन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि पर हुआ। मंदिर के पुजारी पं. महेश शर्मा ने बताया कि बाबा महाकाल को पहले स्नान कराकर पंचामृत से पूजन किया गया। उसके बाद उन्हें शृंगारित किया गया और फिर भस्म रमाई गई।

साथ ही, श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर 251 निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु निमंत्रण पत्र भी बाबा महाकाल के चरणों में समर्पित किया गया। बागेश्वर धाम के प्रतिनिधि गिरिराज ने विवाह निमंत्रण पत्रिका और पीले चावल लेकर मंदिर में आकर बाबा महाकाल के चरणों में यह पत्र समर्पित किया।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें