प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भोपाल में आएंगे, जिसके कारण शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे। यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा और मालवाहन के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान विशेष मार्ग परिवर्तनों की घोषणा की गई है। स्टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक यात्री बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था रहेगी, जो दोपहर 2:30 बजे से लागू होगी।
**इंदौर और उज्जैन से आने वाली बसों का नया रूट:**
इंदौर और उज्जैन से आने-जाने वाली बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी तक जाना प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर पर रुकेंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग से आने-जाने वाली बसों को मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास और बैरागढ़ मार्ग से हलालपुर बस स्टैंड तक पहुंचने की अनुमति होगी।
**नादरा बस स्टैंड जाने वाली बसों का मार्ग:**
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग से नादरा बस स्टैंड जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास, गांधी नगर तिराहा और जेपी नगर तिराहे से होकर जाएंगी।
**मालवाहन और भारी वाहनों के लिए नए रास्ते:**
रोशनपुरा चौराहा से पोलीटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट और लालघाटी तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
**वैकल्पिक मार्ग:**
1. बैरागढ़, राजाभोज विमानतल और राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, मुगालिया छाप, खजूरी बायपास के रास्ते यात्रा कर सकेंगे।
2. सीहोर-इंदौर मार्ग पर जाने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा और रातीबढ़ के रास्ते से यात्रा कर सकेंगे।
3. भोपाल से सीहोर, इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और राजाभोज एयरपोर्ट जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, अयोध्या बायपास, भानपुर और गांधीनगर तिराहे से होते हुए यात्रा कर सकेंगे।
**रोशनपुरा से अन्य प्रमुख स्थानों के लिए रूट:**
रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जाने वाले वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा और पीएचक्यू के रास्ते यात्रा करेंगे।
