अक्षय कुमार के ‘महाकाल चलो’ गाने पर बवाल: महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई कड़ी आपत्ति, परंपराओं के उल्लंघन का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘महाकाल चलो’ पर विवाद खड़ा हो गया है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु गाने के कुछ दृश्यों पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि गाने में भगवान शिव और मंदिर परंपराओं को गलत तरीके से दर्शाया गया है, जो पूरी तरह से अनुचित है।

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने कहा कि गाने में दिखाए गए दृश्य परंपराओं का उल्लंघन करते हैं। खासतौर पर अक्षय कुमार का शिवलिंग से लिपटना और अभिषेक के दौरान उनके ऊपर पंचामृत चढ़ाना गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा, “बाबा महाकाल को ही विशेष रूप से भस्म चढ़ाई जाती है, पर गाने में अन्यत्र शिवलिंग पर भस्म चढ़ाने के दृश्य हमारी परंपराओं को ठेस पहुंचाते हैं।”

महाशिवरात्रि से पहले इस गाने के रिलीज होने पर श्रद्धालुओं के बीच नाराजगी और भी बढ़ गई है। पुजारी महेश शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री से आग्रह किया कि वह हिंदू सनातन धर्म और उसकी परंपराओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा, “फिल्म जगत बार-बार धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ऐसी घटनाएं नहीं रुकीं, तो हम कानूनी रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे कई मामलों में विरोध देखने को मिला है, जिनमें धार्मिक आस्थाओं के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इस पूरे मामले पर फिल्म निर्माताओं की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें