इंदौर में भीषण आग से तबाही: निपानिया में 7 दुकानें खाक, 15 गाड़ियां भी जलीं, लाखों का नुकसान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंदौर के निपानिया इलाके में बुधवार सुबह एक भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सात दुकानें पूरी तरह खाक हो गईं। हादसे में दुकानों का फर्नीचर, मशीनरी और अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं, पास के एक ऑटो गैरेज में खड़ी 15 से ज्यादा बाइकें भी आग की चपेट में आ गईं।

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग चार घंटे तक चले राहत कार्य में नौ टैंकर पानी का इस्तेमाल किया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सुबह करीब छह बजे लगी। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन आग की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि पल भर में ही पूरे बाजार क्षेत्र में धुआं फैल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना के बाद प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने अग्निकांड की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें