मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक दंपती समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहरपुरा गांव के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया, और स्थानीय लोगों ने गुस्से में हाईवे जाम कर दिया।
कैसे हुआ हादसा?
जवाहरपुरा निवासी राकेश बंसल के बेटे सूरज का सोमवार को मंडप कार्यक्रम था। इस समारोह में शामिल होने के लिए भवानीपुरा से प्रद्युम्न जाटव अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। रात का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंगलवार तड़के पांच बजे सभी लोग लोडिंग वाहन में बैठकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे।इसी दौरान तेज रफ्तार ट्राला (MP 07 HB 7012) इटावा की ओर से आया और सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन करीब 50 फीट दूर जाकर बिजली के खंभे से टकरा गया। वहीं, ट्राला एक बाइक सवार को भी 200 मीटर तक घसीटता ले गया।
मृतकों की पहचान
इस दर्दनाक हादसे में प्रद्युम्न जाटव (25), उनकी पत्नी हेमलता (22), गुड्डी कौशल (55), राजकुमारी जाटव (56), सरोज जाटव (52), मोहिनी जाटव (12) और अरुण कौशल (22) की मौत हो गई। अरुण एनसीसी कैडेट था और सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था।
गंभीर रूप से घायल 11 लोगों का इलाज जारी
हादसे में कुल 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन अलर्ट
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे विधायक और एसपी ने लोगों को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद यातायात बहाल किया जा सका।
मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के लिए चार-चार लाख रुपये, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
