प्रयागराज के महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब संगम की ओर उमड़ रहा है। तड़के से ही श्रद्धालु आस्था के साथ स्नान कर रहे हैं, और जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, संगम पर श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है।आज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी महाकुंभ मेला में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। उनका संगम स्नान और मेला भ्रमण कार्यक्रम तय किया गया है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी आज महाकुंभ मेला में श्रद्धा की डुबकी लगाएंगे।महाकुंभ मेला में एक दिलचस्प पहलू यह है कि विदेशी सैलानी अब केवल नागा साधुओं के रहस्यमय जीवन को जानने के लिए नहीं, बल्कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं का गहराई से अध्ययन करने के लिए भी पहुंचे हैं। स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, और आयोजन प्रबंधन के अध्ययन के साथ-साथ, विदेशी पर्यटक भारतीय संस्कृति को नजदीक से समझ रहे हैं।
इस बीच, अजमेर के डॉक्टर दंपती ने अपनी तत्परता से दो श्रद्धालुओं की जान बचाई। डॉक्टरों ने सीपीआर (CPR) देकर महिला और पुरुष दोनों की जान बचाई, जो महाकुंभ के दौरान अस्वस्थ हो गए थे।महाकुंभ मेला 2025 में आज 33वां दिन है, और आस्था का प्रवाह अनवरत जारी है।
