वित्तीय वर्ष के अंतिम चरण में लोक निर्माण विभाग ने सड़क विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन में तेजी लाते हुए 200 करोड़ रुपए की राशि तय की है। यह राशि अगले पंद्रह दिनों में सड़क चौड़ीकरण और चौराहों के विकास पर खर्च की जाएगी। इसमें ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) और वित्तीय वर्ष के अंत का भी बड़ा योगदान है।
पिछले कुछ समय से विभाग ने शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए करीब 65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब 126 सड़कों पर कार्य चल रहा है, जिनमें से 32 सड़कों पर निर्माण के दौरान चौड़ीकरण किया जाएगा। इनमें 17 सड़कों को ग्रामीण इलाकों से जोड़ा जाएगा, जबकि 15 सड़कों को शहरी इलाकों में चौड़ा किया जाएगा। विशेष रूप से रॉयल मार्केट से करोद फाटक तक बनने वाली सड़क में अतिरिक्त लेन जोड़ी जाएगी।
इसके साथ ही, विभाग 22 नए चौराहों का भी विकास करेगा, जिसमें बावड़िया, गुलमोहर, शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी, और बैरागढ़ जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। इन चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
इसके अलावा, निवेशकों के स्वागत के लिए 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें दीवारों पर रंग-बिरंगे चित्र, पार्कों में लाइटिंग, और लाइटिंग सिस्टम का सुदृढ़ीकरण शामिल है। पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिनमें 3,000 जवानों की तैनाती की जाएगी।
मुख्यमंत्री के सचिव और अन्य अधिकारियों ने शहर की तैयारी का निरीक्षण भी किया, और इसे लेकर कार्यों की समीक्षा की।
