संसद में आज होगा बड़ा हंगामा: नए आयकर विधेयक और वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश होगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संसद का आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि नया आयकर विधेयक 2025 और वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश की जाएगी। विपक्ष इस रिपोर्ट को असंवैधानिक बताते हुए पहले ही विरोध जता चुका है, जिससे आज सदन में जोरदार बहस और हंगामे की संभावना है।

वक्फ बिल पर गरमाई सियासत, JPC रिपोर्ट को लेकर विपक्ष आक्रामक

जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसे समिति ने बहुमत से स्वीकार कर लिया। रिपोर्ट में सत्तारूढ़ दल के 14 संशोधनों को मंजूरी मिली, जबकि विपक्ष के सभी संशोधनों को खारिज कर दिया गया। इस फैसले के बाद विपक्ष ने कड़ा एतराज जताया है और इस बिल को वक्फ संपत्तियों पर नियंत्रण की कोशिश बताया है।

  • आयकर कानून में बड़े बदलाव: ‘आकलन वर्ष’ की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना
  • आज पेश किए जाने वाले नए आयकर विधेयक 2025 में करदाताओं के लिए भाषा को सरल बनाने पर जोर दिया गया है। इसमें
  • ‘आकलन वर्ष’ शब्द को हटाकर ‘कर वर्ष’ का प्रस्ताव दिया गया है।
  • 536 धाराओं, 23 अध्यायों और 16 अनुसूचियों के साथ विधेयक को 622 पृष्ठों में समेटा गया है।
  • कोई नया कर नहीं जोड़ा गया है, बल्कि 1961 के पुराने आयकर अधिनियम की जटिलताओं को कम किया गया है।

संसद में गरमाएगा माहौल, तीखी बहस के आसार

जेपीसी की रिपोर्ट और आयकर विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। विपक्ष के 10 सदस्यों ने बिल में 44 क्लॉजों पर आपत्ति जताई थी, लेकिन सभी को खारिज कर दिया गया। ऐसे में आज संसद में तीखी बहस और जोरदार हंगामे के पूरे आसार हैं।यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की इस टकराहट का नया आयकर विधेयक और वक्फ संशोधन बिल पर क्या असर पड़ता है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें