उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को पंचामृत पूजन के बाद बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। त्रिशूल, त्रिपुंड, रुद्राक्ष और त्रिनेत्र से सजाए गए बाबा महाकाल के दिव्य रूप का दर्शन भक्तों ने सुबह 4 बजे भस्मारती के दौरान किया।
इस अवसर पर महाकाल के पवित्र पंचामृत पूजन के बाद उन्हें रुद्राक्ष और फूलों की माला अर्पित की गई। इसके बाद, बाबा महाकाल को भस्म से श्रृंगारित किया गया। भक्तों ने “जय श्री महाकाल” का उद्घोष करते हुए उनके दर्शन किए और भस्मारती का लाभ लिया।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि इस दिन विशेष रूप से भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा से मंदिर के पट खोले गए, और बाबा महाकाल का विशेष स्नान तथा पूजन किया गया।
इसके साथ ही, मंदिर में एक रजत मुकुट का दान भी किया गया। श्री महाकालेश्वर भगवान को यह चांदी का मुकुट भगवान के श्रृंगार हेतु भेंट किया गया, जिसका सम्मान मंदिर प्रबंध समिति की ओर से किया गया।
