रायसेन जिले में एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, और इसमें सवार मरीज और उसकी पत्नी की मौत हो गई। इस हादसे में मरीज का बेटा, एंबुलेंस चालक और ईएमटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना बीती रात करीब 3 बजे गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास हुई। जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय मरीज प्रीतम सिंह रैकवार को बेगमगंज सिविल अस्पताल से रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रास्ते में एंबुलेंस संतुलन खो बैठी और पुलिया से करीब 12 फीट नीचे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी गेंदा रानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस के पायलट राजकुमार, ईएमटी तेज सिंह और मरीज के बेटे तोरण सिंह घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई।
स्थानीय लोग बताते हैं कि यह इलाका पहले भी दुर्घटनाओं का शिकार हो चुका है। यहां रात के समय तेज गति से वाहन चलते हैं और सड़क पर कोई उपयुक्त संकेतक नहीं होते। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में सड़क हादसों को रोका जा सके
