मध्यप्रदेश में जापान के सहयोग से बनेगा हाईस्पीड रेल और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोपाल, मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि जापान से मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग प्राप्त होगा।

मुख्य फैसले इस प्रकार थे:

– भोपाल और इंदौर के बीच मेट्रो रेल, हाईस्पीड रेल कॉरिडोर और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के विकास के लिए जापान से सहयोग लिया जाएगा।
– मध्यप्रदेश में कपास से कपड़ा और रेडिमेड गारमेंट्स के उत्पादन में जापान सहयोग करेगा।
– उज्जैन में मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में जापान के साथ निवेश और अनुसंधान की संभावना पर चर्चा की गई।
– ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण क्षेत्र में भी जापान का सहयोग प्राप्त होगा।
– पीएम आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में 10 लाख अफॉर्डेबल घर बनाए जाएंगे, जिसमें विशेष ध्यान सिंगल वुमन, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों पर होगा।
– मध्यप्रदेश को झुग्गी मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।
– सेमी कंडक्टर क्षेत्र में जापान के उद्योगपतियों ने निवेश करने की इच्छा जताई है।
– ड्रोन पॉलिसी के तहत, किसानों के लिए ड्रोन का उपयोग बढ़ाया जाएगा, खासकर यूरिया छिड़कने में।
– हुकुमचंद मिल की जमीन का उपयोग वर्ल्ड क्लास स्थान के निर्माण के लिए किया जाएगा, जिसमें 4000 करोड़ का निवेश और 10 हजार से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इसके अलावा, पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के स्टायफंड में भी बढ़ोतरी की गई है।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें