मनावर (शाहनवाज शेख) – विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से बिल वसूली को लेकर लगातार सख्ती की जा रही है लेकिन विद्युत विभाग आमजन की सुरक्षा को लेकर क्या सुविधा मुहैया करवा रहे हैं या उन्हें सड़कों पर नाचती मौत के हवाले कर दिया गया है।
बिजली के बिल में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है महंगाई के दौर में आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है इसी के साथ सड़कों पर लगे विद्युत पोल और डिपियां बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है, अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई और डीपीया में आग लगना शुरू हो गई है। अभी अभी धार रोड के बीच लगी हुई विद्युत सप्लाई की डीपी में आग लग गई, समय के रहते उसे बुझा दी गई परन्तु डीपी में आग तेज होने से बड़ी घटना घट सकती थी। यह इत्तेफाक है अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। लेकिन सड़कों पर लगी डीपीओ के कारण किसी दिन बड़ा हादसा होगा यह भी भय रहता है, अगर कोई बड़ी दुर्घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार सिर्फ विद्युत विभाग माना जाना चाहिए। क्योंकि कई बार समाचार के माध्यम से विद्युत विभाग और संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों की कान में जू तक नहीं रेंग रही और इधर सड़कों पर नाचती मौत दुर्घटना का इंतजार कर रही है। ऊपर दिखाई दे रहा है कि किस तरह सड़कों के किनारे रोड से सटे डीपी खुले तारों के जाल में वाहन चालकों को उलझाने की फिराक में है।
नगर में विद्युत विभाग के तार पेड़ की डालियां की तरह झूल रहे है, लेकिन उन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं। क्योंकि विभाग सिर्फ अपनी मस्ती में मस्त उपभोक्ताओं से वसूली पर पूरा ध्यान दे रहा है बदले में उन्हें सुरक्षा के नाम पर कोई खास सुविधा नहीं मिल रही है। वर्षों पुराने जर्जर बिजली के पोल और उस पर लटकते तार कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। लेकिन लापरवाह विभाग आमजन के लिए घातक साबित हो रहा है। मीडिया कर्मी शहर के सभी पोल और डिपियां तथा लापरवाही पूर्वक संचालित किए जा रहे सप्लाई का सर्वे करेगा जिससे पता लगाया जा सकता है कि किन किन जगह पर घातक जोन है। सरकार ने भी विभाग की नकेल कसनी चाहिए। ओर इसे लापरवाह अधिकारी और निलंबित की कार्यवाही करनी चाहिए। ताकि आमजन के जीवन से खिलवाड़ न किया जाए।
