मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में एक महिला ने शनिवार रात एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। इस घटना में एंबुलेंस स्टाफ ने तुरंत और सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया, जो एक सकारात्मक घटना के रूप में सामने आई। आमतौर पर हम सुनते हैं कि एंबुलेंस की देरी या लापरवाही के कारण प्रसव रास्ते में या किसी अन्य स्थान पर हो जाते हैं, लेकिन आगर मालवा से आई यह खबर इसके विपरीत है।
ग्राम खजुरी चोपड़ा की निवासी वर्षा को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस से सहायता ली गई। जैसे ही एंबुलेंस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई। एंबुलेंस के स्टाफ, ईएमटी प्रकाश कुंभकार और पायलट संजय विश्वकर्मा ने सूझबूझ से महिला का सुरक्षित प्रसव करवा दिया। इसके बाद दोनों ने मां और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया।