अजमेर दरगाह में शिव मंदिर विवाद: कोर्ट में आज होगी सुनवाई, याचिकाकर्ता ने जताई खतरे की आशंका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर के मुद्दे को लेकर आज सिविल कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। इस मामले में याचिका दायर करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विष्णु गुप्ता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक प्रार्थना पत्र पेश किया है, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि सुनवाई के दौरान कोर्ट में कोई अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न हो। गुप्ता ने इस विवाद के चलते सुरक्षा को लेकर भी अपनी आशंका जताई है।

यह मामला तब सुर्खियों में आया जब कुछ समय पहले दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया गया, जिसके बाद यह मुद्दा कानूनी रूप से विचाराधीन है। याचिकाकर्ता के अनुसार, सुनवाई के दौरान साम्प्रदायिक तनाव और सुरक्षा के खतरे को देखते हुए अदालत को सख्त कदम उठाने चाहिए।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आज होने वाली सुनवाई पर देशभर की नजरें हैं।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें