इटारसी में चोरों ने एक एटीएम को लूटने की कोशिश की, और जब पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग ने आवाज सुनी और बाहर आकर जानकारी ली, तो बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार चोरों ने कई घरों और एक ज्वेलरी शॉप में भी चोरी का प्रयास किया। केसला थाना क्षेत्र में यह वारदात बीती रात हुई।
चोरों ने कुछ जगहों पर सेंधमारी में सफलता हासिल की, और बाद में एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ कर लूट का प्रयास किया। एक बुजुर्ग, कन्छेदीलाल राठौर ने जब चोरों की गतिविधियों को देखा, तो गुस्साए बदमाशों ने उन्हें लाठियों से पीटा। राठौर के शोर मचाने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके अलावा, चोरों ने एक घर से डेढ़ लाख रुपये के जेवरात और 3.50 लाख रुपये नगद चोरी किए। यह राशि एक व्यक्ति द्वारा सोयाबीन बेचने के बाद इकट्ठी की गई थी, और इसके द्वारा घर में बेटी की शादी और ट्रैक्टर की किश्तों का भुगतान किया जाना था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।