मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शहर के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस फ्लाईओवर को 154 करोड़ की लागत से 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा बनाया गया है। यह फ्लाईओवर गायत्री मंदिर से लेकर गणेश मंदिर तक फैला है, जिससे राजधानी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
इस फ्लाईओवर के निर्माण से प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों जैसे विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, आशिमा मॉल और एम्स के बीच आवागमन में सुगमता होगी। साथ ही, यह मार्ग भोपाल के अन्य व्यस्त चौराहों पर यातायात दबाव को कम करेगा। इसमें डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस और मानसरोवर चौराहे जैसे प्रमुख इलाके शामिल हैं, जहां पर पहले अत्यधिक यातायात दबाव था।लोक निर्माण विभाग के अनुसार, इस फ्लाईओवर के माध्यम से 60% यातायात की सुगम आवाजाही होगी, जबकि बाकी यातायात पुराने मार्गों से होगा।