गोवा में विला बुकिंग के नाम पर देशभर के करीब 500 लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। एक आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। ये आरोपी हैदराबाद और जयपुर के रहने वाले हैं।
गोवा और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को ग्वालियर के डीडी नगर से आरोपी देवेश परिहार को पकड़ा गया। ये आरोपी बड़े ऑनलाइन प्लेटफार्म्स जैसे Booking.com पर विला के फर्जी फोटो अपलोड कर पर्यटकों से अग्रिम भुगतान लेते थे। जब पर्यटक निर्धारित पते पर पहुंचते थे, तो वहां कोई विला नहीं मिलता था।
इस ठगी का खुलासा चंडीगढ़ के पंकज धीमान की शिकायत के बाद हुआ, जिन्होंने गोवा में विला बुक करने के लिए 20 हजार रुपए जमा किए थे, लेकिन जब वह पहुंचे तो वहां कुछ भी नहीं था। इसके बाद पंकज ने अंजुना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
एक अन्य ठगी के मामले में ग्वालियर के एक युवक से पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी की गई। युवक को ऑनलाइन निवेश और मुनाफे के झांसे में फंसा कर पैसे जमा कराए गए। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उसे टैक्स के रूप में आधी राशि जमा करने को कहा गया, जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।