उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक बार फिर से फिल्मी गाने पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस बार एक युवती ने महाकाल लोक में भगवान शिव की ध्यान मुद्रा में बैठी मूर्ति के सामने ‘ये दिल तो प्यार मांगे है’ गाने पर डांस करते हुए रील बनाई। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मंदिर के पुजारियों का गुस्सा भड़क उठा है और उन्होंने इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इससे पहले भी कई युवक-युवतियों द्वारा मंदिरों में फिल्मी गानों पर रील बनाए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिन पर मंदिर प्रशासन ने कार्रवाई की थी। ताजे मामले में पुजारियों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की अशोभनीय हरकतों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पं. महेश पुजारी ने कहा कि मंदिरों का उद्देश्य धर्म और अध्यात्म को बढ़ावा देना है, न कि फूहड़ता को। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।