रतलाम पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। यह चोरी व्यापारी सुनील मूणत के घर हुई थी, जिसमें 54.50 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 12 लाख रुपये नकद चुराए गए थे।
18 जनवरी को जब व्यापारी का परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था, उसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद आरोपित बड़ोदरा (गुजरात) और इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने चोरी की रकम से दो आईफोन खरीदे। पुलिस ने नौकर पवन डोडियार, और उसके दो साथियों अनिल डामोर और अमृतलाल देवड़ा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि नौकर पवन ने चार महीने तक घर की रैकी की और अपने दोस्तों को चोरी के लिए उकसाया। घटना के वक्त पवन खुद शादी के कार्यक्रम में था ताकि किसी को शक न हो। चोरी के बाद आरोपितों ने इंदौर जाकर आईफोन खरीदे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे पहले कभी इतनी बड़ी रकम नहीं देख पाए थे, और इस चोरी के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इतनी बड़ी रकम का क्या करें। पवन ने यह चोरी फिल्मों और टीवी सीरियल्स से प्रेरित होकर की थी, जहां अक्सर खिड़की का कांच तोड़ने के लिए तौलिया इस्तेमाल किया जाता है।