इंदौर से धुलिया तक नई रेल लाइन: 22 इंदौर और 19 धुलिया गांवों का अधिग्रहण होगा, आदेश जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनमाड़-इंदौर रेल परियोजना के तहत, भारतीय रेलवे मध्य प्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के धुलिया तक एक नई रेल लाइन बिछाने जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत, इंदौर जिले के 22 और धुलिया जिले के 19 गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा। रेलवे मंत्रालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं, जिनके तहत इन गांवों की ज़मीन को रेल मार्ग के निर्माण के लिए अधिग्रहित किया जाएगा।

मनमाड़-इंदौर रेल संघर्ष समिति के प्रमुख, मनोज मराठे के अनुसार, इस आदेश को रेलवे मंत्रालय ने 14 जनवरी 2025 को जारी किया। इसमें इंदौर जिले के 22 गांवों का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार, महाराष्ट्र के धुलिया जिले के अंतर्गत आने वाले 19 गांवों का भी अधिग्रहण किया जाएगा।

धुलिया जिले के विभिन्न गांवों के नामों में पुरमे पाड़ा, आर्वी कस्बा, लडिंग, रणमाला, दीमर, सवाल, पिंपरी, वडजई, नरडाणा, डाबली, अजंडे खुर्द, पिंपराड, गव्हाणे, शिराले, वर्शी और दाभाषी जैसी प्रमुख जगहें शामिल हैं।

यह परियोजना विशेष मंजूरी के तहत लागू की जा रही है, जिससे इसका काम तेज गति से चल रहा है।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें