इंदौर से प्रयागराज जा रही एक बस रायसेन जिले के बाड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर सड़क पर बैठी 18 गायों को कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में 13 गायों की मौत हो गई और 5 गायें घायल हो गईं। घटना शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे ग्राम सिरवास के पास हुई, जब बस ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में गायों से टकराई।
हादसे के बाद बस चालक ने बस को मौके से फरार कर दिया, लेकिन सूचना मिलते ही देवरी पुलिस ने बस को पकड़ लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद घबराए हुए यात्रियों को दूसरे रूट से प्रयागराज भेजा गया। घायल गायों के इलाज की व्यवस्था की गई है।
बस के चालक ने पूछताछ में बताया कि वह गायों को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बस पलटने के डर से वह गायों को बचाने में असफल रहा।