उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार श्री कृष्ण रूप में किया गया। इस दिव्य दर्शन ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर परिसर में जयकारों की गूंज सुनाई दी, और भक्त बाबा महाकाल के साथ श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हो गए।
आज सुबह 4 बजे बाबा महाकाल का पूजन और पंचामृत अभिषेक हुआ, जिसके बाद उन्हें श्री कृष्ण स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। इसके बाद महाकाल को भस्म अर्पित कर आरती का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में “जय श्री महाकाल” और “जय श्री कृष्ण” के जयकारे गूंज उठे।इस बीच, महाकाल मंदिर प्रबंधन ने भस्म आरती में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक नया बदलाव भी किया है। अब भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले ऑफलाइन अनुमति प्राप्त करने में एक दिन का समय लगता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया और सरल बना दी गई है। अब भक्त हर शाम 7 से 9 बजे तक मंदिर काउंटर से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे बिना किसी लंबी प्रतीक्षा के भस्म आरती का हिस्सा बन सकेंगे।