बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी का पुल, जो 49 साल पुराना था, गुरुवार रात अचानक क्रैक होकर धंस गया। इस घटना के बाद से पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया और यह निर्णय लिया कि मरम्मत तक भारी वाहनों को इस पुल से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। इससे भोपाल के बैरसिया और राजगढ़ के नरसिंहगढ़ के बीच संपर्क टूट गया है। हालांकि, वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही जारी है।
इस पुल का निर्माण 1976 में हुआ था और अब इसकी उम्र खत्म हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि पुल की मरम्मत में लापरवाही की गई थी। जिला अधिकारियों ने MPRDC को इस बारे में जानकारी दी है, और MPRDC की टीम 17 जनवरी को पुल का गहन निरीक्षण करेगी। मरम्मत कार्य शुरू होने तक पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।