भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनों की अस्थायी रद्दीकरण की सूचना, मालवा एक्सप्रेस भी प्रभावित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट और यार्ड कनेक्शन के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, उत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों की सूची जारी की है, जो फरवरी और मार्च 2025 में अस्थायी रूप से रद्द हो जाएंगी। यह कार्य भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर असर डाल रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले इन ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

निरस्त होने वाली ट्रेनों की सूची:

12751 (नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 21 और 28 फरवरी को रद्द।

12752 (जम्मू तवी-नांदेड एक्सप्रेस): 23 फरवरी और 02 मार्च को रद्द।

11077 (पुणे जं.-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 17 फरवरी से 04 मार्च तक रद्द।

11078 (जम्मू तवी-पुणे जं. एक्सप्रेस): 19 फरवरी से 06 मार्च तक रद्द।

12919 (डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस): 01 से 05 मार्च तक रद्द।

12920 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस): 03 से 07 मार्च तक रद्द।

22705 (तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18, 25 फरवरी को रद्द।

22706 (जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस): 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21, 28 फरवरी को रद्द।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें