मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोहड़ी पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि यह पर्व रबी फसल की कटाई के साथ मनाया जाता है और यह धरती मां की उदारता तथा किसानों के अथक परिश्रम को सलाम करने का अवसर है। उन्होंने इस त्योहार को भारतीय संस्कृति और खुशी का प्रतीक बताते हुए कहा कि हमारे देश में हर एक त्योहार आनंद और उत्साह से भरपूर होता है, और पंजाबी समाज के आयोजनों में विशेष ऊर्जा और जोश होता है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल के रविंद्र भवन में पंजाबी अकादमी और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित लोहड़ी पर्व समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने लोहड़ी की पारंपरिक रस्मों में भाग लिया और सभी को लोहड़ी की बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के माध्यम से हम परस्पर आत्मीयता और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, पंजाबी साहित्य अकादमी के डायरेक्टर इंदरजीत सिंह खनूजा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध गायक कलाकार जोगेंद्र मेहंदी और अन्य कलाकारों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने कलाकारों को प्रशंसा पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके योगदान को सराहा। इस उत्सव के माध्यम से उन्होंने पर्वों के महत्व और संस्कृति को बनाए रखने की बात की और यह कामना की कि लोहड़ी का यह उल्लास और ऊर्जा हमेशा हमारे जीवन में बनी रहे।