मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जनवरी को अपनी तीसरी विदेश यात्रा पर जापान जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वे चार दिन जापान के विभिन्न शहरों में रहेंगे, जहां उनका उद्देश्य जापान की तकनीकी दक्षता को मध्यप्रदेश में लागू करना होगा। वे 24 और 25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) में उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे। 31 जनवरी को वे वापस मध्यप्रदेश लौटेंगे।
इससे पहले, डॉ. यादव 24 नवंबर को यूके और जर्मनी यात्रा पर गए थे, जहां जर्मनी से 17,890 करोड़ रुपए और यूके से 59,350 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री आज शाजापुर के कालापीपल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खातों में मासिक किस्त के रूप में 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे। प्रदेश में कुल 1.29 करोड़ लाड़ली बहनें हैं, जिन्हें यह राशि मिलेगी।