बदनावर, 9 जनवरी: बदनावर नगर परिषद द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में मूर्धन्य पत्रकार राजेंद्र माथुर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ये प्रतिमाएं आगामी पीढ़ियों को जागरूक करेंगी और उन्हें प्रेरणा प्रदान करेंगी।
मंत्री तोमर ने कहा, “महाराणा प्रताप ने मातृभूमि के प्रति प्रेम सिखाया, सरदार पटेल ने भारत को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया और राजेंद्र माथुर ने यह साबित किया कि कलम की ताकत तलवार से भी अधिक होती है।”
राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भी प्रतिमाओं के अनावरण को बदनावर के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। पत्रकारिता के क्षेत्र में राजेंद्र माथुर के योगदान की सराहना करते हुए दत्तीगांव ने कहा कि उनके विचारों ने देश की दिशा और दशा तय की।
इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने मांग की कि बदनावर के शासकीय महाविद्यालय का नाम राजेंद्र माथुर के नाम पर रखा जाए। समारोह में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, अभिनेता राहुल सिंह, पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार और अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।