शिक्षकों का दिल्ली-भोपाल से उज्जैन तक विरोध प्रदर्शन जारी, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। वर्ष 2023 में सेमेस्टर में पद वृद्धि की मांग को लेकर लगभग 20,000 शिक्षक बीते डेढ़ वर्षों से दिल्ली और भोपाल में प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बावजूद मांगें पूरी न होने पर शिक्षकों ने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।
रेलवे स्टेशन से निकाली दंडवत यात्रा
आज, शिक्षक उज्जैन पहुंचे और रेलवे स्टेशन से दंडवत यात्रा निकालकर अपनी मांगों के प्रति विरोध जताया। शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति उनकी अधिकारपूर्ण मांग है, जिसे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
मांगों को लेकर बढ़ रही नाराजगी
पदोन्नति के मुद्दे पर सरकार की उदासीनता के चलते शिक्षकों में गहरी असंतुष्टि है। उनका आरोप है कि इतने लंबे समय तक प्रदर्शन के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उज्जैन में इस अनूठे प्रदर्शन ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है।
प्रदर्शन में जुटे सैकड़ों शिक्षक
उज्जैन में प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। उन्होंने दंडवत यात्रा करते हुए यह संदेश दिया कि वे अपने अधिकार पाने के लिए हर हद तक जाने को तैयार हैं। शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।