नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में नगर निगम की कचरा कलेक्शन गाड़ी के चालक ने एक 60 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना और भी गंभीर हो गई जब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और घायल वृद्ध को करीब 5 फीट तक घसीटते हुए ले गया। जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया, तब चालक ने गाड़ी रोकी, लेकिन घायल को निकालने की बजाय वह गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।घायल वृद्ध की पहचान रामस्वरूप कुशवाह के रूप में हुई है, जो ग्राम गडरोली, जिला ग्वालियर के निवासी हैं और ट्रेजर बाजार के पास सब्जी मंडी में दुकान लगाते हैं। रामस्वरूप सुबह अपनी दुकान के पास खड़े थे, तभी कचरा कलेक्शन वाहन क्रमांक एमपी 13 जेडसी 4373 तेज रफ्तार से आया और उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वृद्ध को कई फीट तक घसीटते हुए ले गया।
जब लोग शोर मचाने लगे, तब चालक ने गाड़ी रोकी, लेकिन घायल वृद्ध को गाड़ी से निकालने की बजाय गाड़ी लेकर फरार हो गया। लोगों की मदद से रामस्वरूप के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस ने रामस्वरूप के बेटे प्रेमनारायण कुशवाह की शिकायत पर कचरा कलेक्शन गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने चालक की पहचान के बाद उसे पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया, और इलाके के लोगों में गुस्से का माहौल है।