मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महापर्व की तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के लिए शहर की सड़कों को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित बैठक में तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 31.37 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
भीड़ प्रबंधन और सुगम यात्रा पर जोर
हर 12 साल में आयोजित होने वाले सिंहस्थ में लाखों श्रद्धालु उज्जैन आते हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ता है। इस समस्या को हल करने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए पुराने शहर की तीन मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इन सड़कों में प्रमुख हैं:
1. खजूरवाली मस्जिद से गणेश चौक (9.80 करोड़)
2. निकास से कंठाल चौराहा (6.57 करोड़)
3. कोयला फाटक से छत्री चौक (15 करोड़)
इन सड़कों के चौड़ीकरण से ट्रैफिक प्रबंधन सुगम होगा और श्रद्धालुओं की यात्रा अधिक आरामदायक होगी।
वित्त विभाग की मंजूरी और आगामी योजनाएं
फाइनेंस कमेटी द्वारा प्रस्तावित इन कार्यों को शीघ्र शुरू करने की योजना है। इसके अलावा, दो और सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर आगे की सहमति ली जाएगी।
शहर में आधारभूत संरचना का सुधार
सड़कों के साथ-साथ उज्जैन में सीवेज नेटवर्क को बेहतर बनाने पर भी काम तेजी से चल रहा है। आधुनिक सीवेज सिस्टम शहर की सफाई और जल निकासी की समस्याओं को हल करेगा। इसके साथ, ट्रैफिक मैनेजमेंट और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्य भी सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
सिंहस्थ महापर्व की तैयारी में सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि मान रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए सड़कों, बुनियादी सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाकर इसे सफल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।इस परियोजना से न केवल उज्जैन के यातायात में सुधार होगा बल्कि श्रद्धालुओं के अनुभव को भी और अधिक सहज बनाया जा सकेगा।