खंडवा जिले में मध्य प्रदेश प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल की जमीन पर से करीब 2500 हेक्टेयर का अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई में 40 से अधिक बुलडोजर और 300 से ज्यादा बल लगाए गए।
अवैध अतिक्रमण पर सख्ती
अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमणकारियों ने पेड़ों को काटकर इस जमीन को खेती लायक बना दिया था। उन्हें पूर्व में भूमि खाली करने की चेतावनी दी गई थी, जिसका पालन न होने पर यह कदम उठाया गया। जमीन की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
संगठित कार्रवाई के तहत ऑपरेशन
खास रणनीति के साथ, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय, और डीएफओ राकेश डामोर ने इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया। करीब 40 बुलडोजरों ने नाहरमाल वन परिक्षेत्र में जमीनी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस, राजस्व विभाग और वन विभाग का भारी बल मौजूद रहा।
पिछले हमलों के बाद सावधानी
अधिकारियों ने बताया कि पहले की गई कोशिशों के दौरान अतिक्रमणकारियों ने टीम पर हमला किया था, जिसमें पांच वनकर्मी घायल हुए थे। इस बार पूरी सुरक्षा और भारी बल की तैनाती के साथ ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
न्याय और हरियाली की ओर कदम
इस कार्रवाई से सरकार ने संदेश दिया है कि जंगलों की सुरक्षा और जमीन का सही इस्तेमाल प्राथमिकता है। खंडवा की इस कार्रवाई ने वन क्षेत्र और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम रखा है।
