इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में सोमवार को बाबा रणजीत की प्रसिद्ध प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी रविवार रात से ही शुरू हो गई है। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूल बंगले से सजाया गया है और रणजीत अष्ठमी महोत्सव भी आरंभ हो गया है। प्रभातफेरी सुबह पांच बजे मंदिर से शुरू होगी, जिसमें पांच सौ से ज्यादा भक्त मंडल के सदस्य व्यवस्था संभालेंगे। बाबा स्वर्ण रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे और विभिन्न झांकियां, भजन मंडल भी इस उत्सव का हिस्सा होंगे।
प्रभातफेरी करीब चार किलोमीटर के रास्ते पर निकलेगी, जिसमें उषा नगर, महूनाका, अन्नपूर्णा मंदिर और नरेंद्र तिवारी मार्ग शामिल हैं। इस दौरान भक्त रास्ते की सफाई भी करेंगे और 100 से ज्यादा मंचों पर खानपान के स्टॉल लगाए जाएंगे। आयोजन में 2 बैंड, नासिक के ढोल, रामदरबार की झांकी और एक हजार से ज्यादा पुरुष ध्वज लेकर चलेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और वॉच टावर लगाए जाएंगे। पुलिस भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी, क्योंकि पिछले साल प्रभातफेरी के दौरान एक युवक की हत्या हो गई थी। इसके अलावा, खानपान के स्टॉल पर गैस भट्टी का उपयोग नहीं किया जाएगा, और सभी व्यंजन पहले से तैयार होकर वहां रखे जाएंगे। आयोजन के दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी होगी।