मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने बुधवार को तीन प्रमुख बिल्डरों के खिलाफ छापेमारी शुरू की, जो गुरुवार को भी जारी रही। इस छापेमारी के दौरान त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी, क्वालिटी बिल्डर्स और ईशान बिल्डर्स से जुड़ी 52 जगहों पर रेड की गई। विभाग ने इन बिल्डरों के द्वारा अघोषित रूप से विभिन्न कंपनियों में लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी हासिल की है। ये कंपनियां भोपाल, इंदौर के अलावा जबलपुर, कटनी और रायपुर में भी स्थित हैं, और इस निवेश में छत्तीसगढ़ के एक बड़े खनन कारोबारी का नाम भी सामने आ रहा है।
आयकर विभाग ने भोपाल में 49, इंदौर में 2 और ग्वालियर में 1 ठिकाने पर छापेमारी की, जिनसे जुड़ी जानकारी की जांच की जा रही है। त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और उनके सहयोगियों द्वारा भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित सहारा सिटी में 110 एकड़ भूमि के खरीदने के सौदे की भी जांच की जा रही है, जिसमें कई अनियमितताएँ उजागर हुई हैं।आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 25 बैंक लॉकरों का पता चला है, जिनमें बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण छिपाकर रखे गए थे। अब तक की जांच में पांच करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की गई है, हालांकि इन लॉकरों में मिली नकदी और ज्वेलरी का मूल्यांकन अभी बाकी है। इस छापेमारी से जुड़ी कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा जारी की गई जांच में बड़ी भूमिका निभा सकती है, जिससे भविष्य में और भी कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।