इंदौर एयरपोर्ट बनेगा ‘जीरो वेस्ट’ हब, कचरे से होगी खाद की उत्पादन, पहली बार देश में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंदौर, 22 दिसंबर को इंदौर एयरपोर्ट पर ‘जीरो वेस्ट’ रीसायकल प्लांट का उद्घाटन होगा, जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, श्री किंजरापु राम मोहन नायडू करेंगे। इंदौर, जो देश का सबसे स्वच्छ शहर है, अब अपने देवी अहिल्या एयरपोर्ट को भी ‘जीरो वेस्ट एयरपोर्ट’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। यह पहल सांसद शंकर लालवानी की प्रेरणा से शुरू हुई, जिन्होंने अधिकारियों को इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

कचरे से खाद का निर्माण

इंदौर एयरपोर्ट का ‘जीरो वेस्ट’ बनाने की योजना में चार प्रमुख तत्व शामिल हैं – रिड्यूस , रीयूज , रीसायकल , और रीस्टोर। पहले एयरपोर्ट को कचरे के निस्तारण के लिए नगर निगम को शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब यह रीसायकल प्लांट न केवल कचरे का प्रबंधन करेगा, बल्कि इससे एयरपोर्ट को कमाई भी होगी। गीले कचरे से खाद  बनाई जाएगी, जबकि सूखे कचरे को अलग-अलग करके रीसायकल किया जाएगा।

इस प्लांट में 3,000 स्क्वायर फीट की मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी भी स्थापित की गई है, जो बल्क वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के अनुसार काम करेगी। इस परियोजना को इंडिगो एयरलाइंस के सीएसआर फंड से समर्थन प्राप्त हुआ है, और इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी, आस संस्था, और इंदौर नगर निगम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें