उज्जैन: 21-22 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित होने वाली युवा एंटरप्रेन्योर फोरम समिट 2024, युवाओं को उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम होगी। इस समिट में प्रदेश भर से प्रतिष्ठित उद्योगपति, शिक्षाविद, और सरकारी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। समिट का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज तथा देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।
इस समिट का आयोजन युवा उद्योगपतियों आदित्य शास्त्री, दिलीप परियानी और आकाश माहेश्वरी द्वारा किया जा रहा है, जिनका कहना है कि यह समिट “नए भारत” की दिशा में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर केंद्रित होगी। समिट में प्रेरक वक्ताओं, स्टार्टअप प्रदर्शनियों, पैनल चर्चाओं और नेतृत्व कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन, युवा उद्यमियों को निवेशकों और सलाहकारों से मिलने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन निगम के डायरेक्टर इलैया राजा टी, सांसद अनिल फिरोजिया सहित प्रमुख उद्योगपति मौजूद रहेंगे।
समिट में फार्मास्यूटिकल, हाइब्रिड बिल्डिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चाएं होंगी। साथ ही, एमएसएमई नीतियों पर भी वरिष्ठ विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।