तबला उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का निधन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*तबला उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का निधन*

प्रसिद्ध तबला उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का रविवार (15 दिसंबर 2024) को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। आज सुबह हुसैन को अमेरिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

ज़ाकिर हुसैन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर उनके साले अयूब औलिया ने पुष्टि की। आलम ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि तबला उस्ताद की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित अस्पताल में गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा था।

जाकिर हुसैन की मां बिल्कुल भी नहीं चाहती थीं………. कि उनका बेटा संगीत में अपना करियर बनाए. इस बारे में बात करते हुए जाकिर ने कहा हां कि जब मैंने तबला बजाना शुरू किया था, तब संगीत बनाने वालों को या म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने वालों को न ही इज्जत मिलती थी, न ही उन्हें ठीक से पैसे मिलते थे. मेरी मां ने ये देखा था कि कैसे मैं कॉन्सर्ट में जाता था और पैसों की जगह खाने के पैकेट लेकर घर आ जाता था. पेमेंट की जगह मुझे सिर्फ खाना मिलता था और इसलिए मेरी मां नहीं चाहती थीं कि मैं तबला बजाऊं. वो चाहती थी कि मैं अच्छा काम करूं और खूब पैसे कमाऊं.

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें