इंदौर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत गुरुवार को जोन 5 और 6 के पाटनीपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। लंबे समय से फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध कब्जों की शिकायतें मिल रही थीं। इन कब्जों में शेड, बोर्ड, और विक्रय सामग्री शामिल थी, जिनके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।दोपहर बाद निगम की टीम ने पाटनीपुरा चौराहे से अनूप टॉकीज तक अभियान चलाया। कार्रवाई शुरू होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फुटपाथ से सामान हटाने लगे। निगम की रिमूवल टीम ने 50 से अधिक शेड और दुकानों के बोर्ड हटाए।कार्रवाई को रोकने के लिए कुछ व्यापारियों ने राजनीतिक नेताओं से मदद लेने का प्रयास किया, लेकिन नगर निगम की टीम ने बिना किसी दबाव के कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान मामूली विवाद भी हुआ, लेकिन टीम ने दृढ़ता के साथ अभियान पूरा किया। मौके पर भवन अधिकारी सुबीर गुलवे, अभिषेक सिंह, जोनल अधिकारी लोकेश शर्मा और भवन निरीक्षक हेमंत शितोले मौजूद थे।इसी तरह जोन 22 में बाम्बे अस्पताल चौराहे पर नगर निगम की दूसरी टीम ने अभियान चलाया। फुटपाथ पर अवैध कब्जे की शिकायतों के चलते यहां भी 25 से अधिक टीन शेड, 15 आउटलट रेलिंग, 19 बोर्ड और अन्य अतिक्रमण हटाए गए। जब्त सामग्री को ट्रक में भरकर ले जाया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी शिवराज सिंह यादव और भवन निरीक्षक हिमांशु ताम्रकार ने किया।