जबलपुर में 70 वर्षीय मसूद हुसैन खान को एक युवती और उसके साथियों ने ठगी का शिकार बना लिया। तीन महीने पहले फेसबुक पर एक मैरिज ब्यूरो का विज्ञापन देखकर उन्होंने एक युवती सोनम यादव से संपर्क किया, जो खुद को यूके निवासी बता रही थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और सोनम ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने और डॉलर के साथ गिरफ्तार हो गई है, जिसे छुड़ाने के लिए पैसे चाहिए।डरे हुए मसूद ने उसे पैसे भेज दिए, और इसके बाद ठगों ने उन्हें ब्लैकमेल करके तीन महीने में 53 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। जब उन्होंने पैसे भेजने से मना किया, तो एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। इस डर से मसूद ने और पैसे ट्रांसफर किए, और कुल मिलाकर 70 लाख रुपये ठग लिए गए।
बदनाम करने की धमकियों से तनावग्रस्त मसूद की हालत देखकर उनकी पत्नी ने उन्हें समझाया कि वे ठगी का शिकार हुए हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।