दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें 30,000 डॉलर की मांग की गई थी। धमकी पाने वाले स्कूलों में दिल्ली के प्रसिद्ध डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार का जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल है। धमकी मिलने के बाद इन स्कूलों ने छात्रों को घर भेज दिया और पुलिस व फायर विभाग को सूचित किया, जिनकी टीम मौके पर जांच करने पहुंची।
इससे पहले भी दिल्ली और अन्य जगहों के स्कूलों और संस्थानों को धमकियां मिल चुकी हैं, जैसे 20 नवंबर को रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को और 21 अक्टूबर को तमिलनाडु के सीआरपीएफ स्कूल को। 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक विस्फोट हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी एक खालिस्तानी समर्थक टेलीग्राम ग्रुप ने ली थी। हालांकि, कई ऐसी धमकियां बाद में झूठी साबित हो चुकी हैं।
इसके अलावा, 2023 में एयरलाइनों को भी बम से उड़ाने की धमकियों में बड़ी वृद्धि देखी गई है, जो 2024 में और भी ज्यादा हो सकती हैं।