78 टन ड्रग्स का नष्टिकरण: मध्यप्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8600 करोड़ रुपये की कीमत का माल हुआ नष्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में सीमेंट फैक्ट्री में हुई एक ऐतिहासिक कार्रवाई में उज्जैन संभाग के सात जिलों से जब्त की गई 78 टन अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में कुल 8600 करोड़ रुपये मूल्य का डोडाचूरा, अफीम, गांजा, स्मैक, ब्राउन शुगर, हेरोइन, चरस, कोकीन और एमडीएमए जैसे मादक पदार्थों को पूरी सुरक्षा के साथ नष्ट किया गया।

उज्जैन जोन के आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी में यह प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, देवास और शाजापुर जिलों के मालखानों से लाए गए इन मादक पदार्थों को सुरक्षा के तहत सीमेंट फैक्ट्री के बॉयलर में जलाया गया।

इस ऐतिहासिक नष्टिकरण की प्रक्रिया में करीब 200 पुलिसकर्मी, डीएसपी और थाना प्रभारी भी शामिल रहे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में इस कार्रवाई को किया गया, ताकि पर्यावरण पर कोई नकारात्मक असर न पड़े।यह पहली बार था जब इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स नष्ट की गई और यह कार्रवाई मध्यप्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ जारी सख्त अभियान का हिस्सा है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें