प्रदेशभर में लगभग 9,000 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने की संभावना बन रही है क्योंकि इन्होंने अपनी मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। इन स्कूलों में करीब पांच लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने मान्यता नवीनीकरण के लिए नए और सख्त मापदंड लागू किए हैं, जिन्हें कई स्कूल पूरा नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश में कुल 34 हजार प्राइवेट स्कूल हैं, जिनमें से 26 हजार सरकारी से जुड़े हुए हैं। इनमें से 16,316 स्कूलों ने तो आवेदन कर दिया है, लेकिन 9,000 स्कूलों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है।
नई मापदंडों के कारण कई स्कूलों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, खासकर ग्रामीण इलाकों के स्कूलों को। इसके विरोध में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने 7 फरवरी तक आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने इसे स्वीकार नहीं किया। अब इन स्कूलों के संचालक धरने पर बैठने की धमकी दे रहे हैं।
