इंदौर ( सिंघम रिपोर्टर ) – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय इंदौर के कक्ष क्रमांक 210 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस श्री अशोक भार्गव होंगे।
कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को ईपिक का वितरण, महाविद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा चिन्हित बीएलओ/स्वीप गतिविधि के तहत प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर मतदाता दिवस की शपथ भी दिलायी जायेगी।