मनावर के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के जीएसटी बचत उत्सव को जनता से लूट और झूठ का उत्सव बताया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) शुक्रवार को नगर में कांग्रेस नेता राजेश पंवार के नेतृत्व में कांग्रेसियों में बाजारों में व्यापारियों से मुलाकात की, उनसे जीएसटी के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बचत का नहीं, बल्कि जनता से लूट और झूठ का उत्सव मना रही है। कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से एक ही दर का आसान, पारदर्शी और सरल जीएसटी चाहती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने मल्टी-स्लैब जीएसटी लागू कर 5%, 12%, 18% और 28% जैसी जटिल दरें थोप दीं, जिससे आम जनता और व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान झेलना पड़ा। अब उन्हीं सुधारों को उत्सव बताकर जनता व किसानो को गुमराह किया जा रहा है।

इस दौरान कांग्रेसियों ने सिंघाना रोड, गांधी चौराहे, बस स्टैंड, मेन बाजार मार्गों पर हार्डवेयर, कपड़ा, फॉर्चून, पान दुकान, कृषि सेवा केंद्र, थोक, आदि व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी सुधारों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कि।

कांग्रेस नेता राजेश पार्षद जिमी सवनेर, रविन्द्र पाटीदार, आशिष साद, महेन्द्र बर्फा, रिषभ कीमती, सग्राम चिकली, जुही मुकाती, राहुल वर्मा, जिसान खान, शैलेन्द्र, आर्यन सोलंकी, दिपेन्द्र मोर्य, संदीप जमरा आदि मौजूद थे।

और पढ़ें