
मनावर : मप्र. (सिंघम रिपोर्टर) मनावर थाना अंतर्गत सिंघाना पुलिस ने एसडीओपी अनु बेनीवाल के निर्देशन में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां शनिवार को पुलिस ने दो संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 7 बजे चौकी सिंघाना को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति पिपली फाटे पर यात्री प्रतीक्षालय में काला बैग लेकर बैठे हुए हैं बैग में स्थानीय सिकलीगरों से अवैध फायर आर्म्स देसी पिस्टल खरीद कर रखे हुए हैं जो बस का इंतजार कर वहां से निकलने वाले हैं, जिस पर पुलिस चौकी के फोर्स की सहायता से दोनों को पकड़ा, पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम परविंदर पिता देविन्द्र सिंह उम्र 20 साल व रोमन प्रीत सिंह पिता सोना सिंह उम्र 19 साल दोनों निवासी चोहला साहिब जिला तरन तारन पंजाब का होना बताया। उनके कब्जे में रखे बैग को चेक करते पांच हैंडमेड देसी पिस्टल बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पिस्तौलों की कुल कीमत 1 लाख रुपए आकी गई है थाना मनावर पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपियों से पूछता जारी है। सिंघाना चौकी प्रभारी सुशील यदुवंशी की पूरी टीम का आरोपियों को पकड़ने में सहयोग रहा है।
लगातार धड़पकड़ के बाद भी जारी है हथियारों को व्यापार
क्षेत्र में लगातार हथियारों के व्यापार करने वाले सिकलीगरों और अन्य लोगों पर पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन कहीं ना कहीं यह कारोबार अंदर-अंदर फल फूल रहा है। इस बार हथियार खरीदने वालों की सूची में पंजाब के नाम जुड़ने लगे हैं। पुलिस बारीकी से तहकीकात करें तो यह हथियार किस घटना को घटित करने के लिए जा रहे थे खुलासा किया जा सकता है। पूर्व में यह लोग कितनी बार हथियार सप्लाई कर चुके हैं या उनकी आगामी योजना क्या है इसके बारे में पता लगाना जरूरीहै।









