मध्यप्रदेश में चार प्रमुख शहरों में मेट्रोपॉलिटन रीजन बनाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है, जिसमें प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर भी शामिल है। इस योजना को 2051 तक तैयार किया जाएगा, जिसमें इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (IMR) का विकास प्रमुख होगा। प्रशासनिक स्तर पर तेजी से काम चल रहा है और 26 विभागों से माइक्रो डेटा एकत्र किया जा रहा है, जिस पर कंसल्टेंट कंपनी के माध्यम से क्षेत्रीय विकास योजना तैयार की जाएगी।
इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जिलों के कई गांवों को शामिल किया गया है, जिनमें धार के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। इस पूरे क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 6631.4 वर्ग किलोमीटर होगा। योजना को लेकर आइडीए नोडल एजेंसी है और कंसल्टेंट कंपनी मेहता एंड एसोसिएट के 15 विशेषज्ञों की टीम इस विकास प्लान पर काम करेगी।