मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां हर 12 साल में आयोजित होने वाले कुंभ मेले, जिसे सिंहस्थ मेला कहा जाता है, की जमीन पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस बारे में स्थानीय बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने चिंता जताई है। 2028 में होने वाले इस मेला को लेकर प्रशासन भी अब चिंतित नजर आ रहा है।
बीजेपी विधायक ने कहा कि सिंहस्थ मेला, जो हजारों वर्षों से आयोजित होता आया है, इस बार अतिक्रमण के कारण संकट में है। मेला क्षिप्रा नदी के किनारे आयोजित होता है, लेकिन वहां की जमीन पर लगातार अवैध कब्जे हो रहे हैं। विधायक ने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच करवाई जाए और यह पता लगाया जाए कि कौन लोग सिंहस्थ की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायक राम सिया भारती ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है और कहा कि जब सत्ता पक्ष की तरफ से आरोपों को नकारा जाता है, तब उनके अपने विधायक जब इस मुद्दे पर चिंता जाहिर करते हैं, तो यह गंभीर मामला बन जाता है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ मेला करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, और अगर इस भूमि में गड़बड़ी की गई तो आने वाले समय में यह सवाल उठेगा कि सिंहस्थ कहां आयोजित होगा।
हालांकि, अक्टूबर में प्रशासन ने इस जमीन पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मदीना कॉलोनी में करीब 80 मकान और 10 गोदामों को हटाया था। इसके बावजूद अतिक्रमण की समस्या अब भी बनी हुई है।