15 सवारियों वाला ‘हैरान कर देने वाला ऑटो’: पुलिस ने गिन-गिनकर उतारे यात्री!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो रिक्शा से पांच की जगह पंद्रह वयस्क यात्रियों को उतारा। ट्रैफिक पुलिस ने जब ऑटो को रोका, तो सवारियां एक के बाद एक उतरती चली गईं, जिससे वहां खड़े लोग हैरान रह गए।

कैसे पकड़ा गया ओवरलोड ऑटो?

यातायात प्रभारी जगदीश यादव के मुताबिक, ऑटो चालक को निर्धारित पांच यात्रियों की क्षमता के बावजूद तीन गुना अधिक सवारियों को बैठाने पर रोका गया। इसके बाद पुलिस ने सभी यात्रियों को नीचे उतारकर ऑटो के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

ओवरलोडिंग बनी बड़ी समस्या

आगर मालवा समेत कई जिलों में ऑटो, टेम्पो और जीप चालक क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। यह घटना दर्शाती है कि ओवरलोड वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की सख्ती की कितनी जरूरत है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

हरदोई में चार सवारी की क्षमता वाले ऑटो में 14 लोग बैठे, जिसमें 11 की जान चली गई।कई ग्रामीण इलाकों में बसों की कमी के कारण लोग मजबूरी में ओवरलोड ऑटो और जीप से सफर करने को मजबूर हैं।इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें