शिलॉंग/इंदौर, 11 जून 2025 — मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझती नजर आ रही है। पुलिस की सख्त पूछताछ और पुख्ता सबूतों के सामने सोनम रघुवंशी टूट गई और उसने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस का ऑपरेशन हनीमून:
23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या शिलॉंग के सोहरा क्षेत्र में हुई थी। मेघालय पुलिस ने इस मामले को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया। पूछताछ के दौरान सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह को आमने-सामने बैठाया गया। पुलिस ने उनके सामने 42 CCTV फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और अन्य फॉरेंसिक सबूत पेश किए, जिससे सोनम ने सारी सच्चाई कबूल कर ली।
हत्या की साजिश कैसे रची गई:
जांच में सामने आया कि सोनम ने राजा को हनीमून के बहाने सोहरा के एक सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी लोकेशन अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स — आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी — को भेजी।
सोनम ने अपनी सास को बताया कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड्स से पता चला कि उसने खाना खाया था।
हत्या के बाद का नाटक:
हत्या के तुरंत बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से “सात जन्मों का साथ है” जैसी भावनात्मक पोस्ट डालकर सबको भ्रमित करने की कोशिश की। इससे शक दूर हो सके और पुलिस की दिशा भटक जाए। लेकिन पुलिस की गहन जांच में यह चाल भी नाकाम रही।
सबूत और गिरफ्तारियां:
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया। सोनम ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया। पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सोनम ने माना कि वह राजा को रास्ते से हटाकर प्रेमी राज के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी।
परिवार की मांग:
राजा के भाई सचिन रघुवंशी और पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम को फांसी देने और उसके पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने की मांग की है। सोनम के भाई गोविंद ने भी दोषियों को फांसी देने की बात कही, लेकिन यह दावा किया कि उसे इस साजिश की जानकारी नहीं थी।
🔖 प्रमुख बिंदु:
- हनीमून के बहाने राजा को हत्या की जगह ले गई सोनम
- 42 CCTV फुटेज, खून से सनी जैकेट और हथियार पुलिस के पास
- हत्या के बाद सोशल मीडिया से भावनात्मक पोस्ट डालकर सबको गुमराह किया
- सोनम, राज और 3 सुपारी किलर्स गिरफ्तार
- राजा के परिवार ने फांसी की मांग की